Alone Sad Shayari in Hindi, Top Alone Sad Shayari in hindi, Sad Alone Shayari In Hindi, Alone Sad Shayri, Broken Heart Shayari, Alone Shayari.
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Alone sad shayari in hindi बतायेंगे जो हमने यूनीक कंटेंट और एचडी इमेजेस के साथ इन शायरियों को तैयार किया है आप इन शायरियों को अपने व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर भी इनका प्रयोग कर सकते है, तो इसलिए दोस्तों हम आज आपके साथ Alone shayari in hindi, sad alone shayari in hindi, leave me alone shayari in hindi, feeling alone shayari in hindi, alone shayari in hindi for girlfriend, best alone shayari in hindi, alone shayari in hindi for friend, alone shayari in hindi font, alone shayari in hindi 2 lines, alone sad shayari in hindi 2 line शेयर कर रहे हैं।
Alone shayari in hindi
तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा
अकेला ही आया था, अकेला ही मैं जाऊंगा।

या तो झूठे लोगों से दूर रहो
या फिर खुद झूठे बन जाओ,तभी इस दुनिया में खुश रह पाओगे।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है,साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है?
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ।

कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन
उसके साथ होता है।
Alone Sad Shayari in hindi
तेरी मोहब्बत ने हमें इतना दर्द दिया कि
हम इस दुनिया में अकेले हो गए।
जिंदगी ख्वाहिशों का एक मेला है,
इस भीड़ में हर कोई ही अकेला है।

दिन में हमें तितलियां सताती हैं
और शाम इस दिल को तन्हा कर जाती है।
साथ में जिसके एक दिन दुनिया चलती है,
वह शक्श अकसर शुरू में तन्हा चलता है !
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है,
मगर रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है।

Leave Me Alone Sad Shayari in hindi
ना ढूंढ़ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है !
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में,
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि इस जमाने में लोग मोहब्बत नही, मज़ाक किया करते है।

क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं,
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी
हुआ करते थे।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
Feeling Sad Alone Shayari in hindi
तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पायेंगे,
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।

तेरे बिना मैं तन्हा हूं,
वक्त से टूटा लम्हा हूं।
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता है, सितारों के बीच।
मेरी खुशी और उदासी का फासला
इतना सा था,एक फोन एक मैसेज
एक मुस्कान जितना सा था।

रोते हैं तन्हा देख कर मुझको वो रास्ते,
जिन पे तेरे बगैर मैं गुजरा कभी न था।
Alone Sad Shayari in Hindi For Girlfriend
तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा,
अकेला ही आया था अकेला ही मैं जाऊंगा।
बहुत सोचा बहुत समझा, बहुत ही देर तक परखा कि,
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है।

जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये।
मेने बंद कर दिया दिखाना की
मुझे हर्ट होता है,क्यूंकि मेरी फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है।
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू।

Best Alone shayari in hindi
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं,
तेरे प्यार बिना यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
उतना हसीन फिर कोई लम्हा नहीं मिला,
तेरे जाने के बाद कोई भी तुझ सा नहीं मिला,
सोचा करूं मैं एक दिन खुद से ही गुफ्तगुं,
लेकिन कभी में खुद को तन्हा नहीं मिला।
जानता पहले से था मै लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मै
पर महसूस अब हो रहा है।

जीतना है मुश्किलो से तो अकेले लड़ना सीख,
कोई हरदम इस दुनिया मे साथ तो नही चलता।
तेरा बार बार रूठना मुझे अच्छा लगता है,
पर क्या तुझे भी मेरा मनाना अच्छा लगता है।
Alone Shayari In Hindi For Friend
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ।

तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसो मे,
ये और बात है नजरो से दूर रहते हो।
आँखे फूटे जो झपकती भी हो,
शब-ए-तन्हाई मे कैसा सोना।
ज़माने की भीड़ उसे रास नही आती,
जिसे तन्हाई से बेइंतेहा प्यार होता है।

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नही है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नही है ।
Alone Shayari In Hindi Font
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यो अकेला सा लगता है।
छोड़ दिया ना अकेला मुझे मेरे हाल पे,
क्या झूठे थी वो कसमें वो वादे,
असल में क्या थे तुम्हारे इरादे।

अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम पूरी महफिल के बराबर है।
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो।

तुम क्या जानो हम अपने आप
में कितने अकेले है,पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के
खुदा के लिए आज तो सो जाओ।
कैसे गुजरती है मेरी
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
Alone Sad Shayari In Hindi 2 Lines
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है,मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।

लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते, जब हम अकेले हो,बल्कि उस वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं।
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो,मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है।
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत
रखता है,जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है।

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
Broken Heart Shayari In Hindi
दर्द मेरे दिल का किसने देखा है,
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठकर रोते हैं,महफ़िल में लोगों ने हमें हस्ते देखा है।
हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता
चलती है,मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन।

उनका बादा भी अजीब था, बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे,
पर पागल हम थे, ये पूछना भूल ही गए के
मोहबत के साथ या यादो के साथ।
जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता,
मुझे एक दफा तेरे प्यार में पागल होने
की चाहत मुझे आज भी हे।
आशा कर्ता हूँ दोस्तों इस पोस्ट में दी गई फोटो और शायरी में आपको मजा आया होगा। Alone shayari in hindi, sad alone shayari in hindi, leave me alone shayari in hindi, feeling alone shayari in hindi, alone shayari in hindi for girlfriend, best alone shayari in hindi, alone shayari in hindi for friend, alone shayari in hindi font, alone shayari in hindi 2 lines, alone sad shayari in hindi 2 line इस शायरी वाली पोस्ट में हमने सब देखा। अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट् में बताएं और हमसे संपर्क करना चाहते है तो हमको Facebook और Pinterest पर फॉलो करे।
Also Visit:- KGF Chapter 2