fbpx
Computer kya hai?

Computer kya hai? What is computer in hindi

Rate this post

हम इस लेख में आपको बताएँगे की Computer kya hai? और कंप्युटर कितने प्रकार का होता है। इन  सभी प्रश्नों का जबाब बहुत ही आसान शब्दों में आज इस लेख मे हम आपको देंगे। आज के इस हाई टेक दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो कंप्युटर के बारे में जानता न हो। आज कल के ज़माने में कंप्युटर, इन्टरनेट और मोबाईल के बारे में लगभग हर लोग जानते है । तो चलिए शुरू करते है कंप्युटर क्या है।

Computer Kya Hai? What Is Computer?

Computer is a electronic machine, who work on Input-Process-Output. मतलब कंप्युटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो  Input-Process-Output के सिधांत पर कार्य करता है। कंप्युटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है। कंप्युटर शब्द अंग्रेजी के कंप्युट शब्द से बना है। जिसका अर्थ होता है गणना करना।

कंप्युटर केवल उन्ही निर्देशों का पालन करता है जो पहले से ही इनके अन्दर डाले गए होते है। यह केवल किसी प्रोग्राम के द्वारा निर्देशित किये गए कमांड को ही एक्सीक्यूट करता है। कंप्युटर के अंदर जैसे ही कोई डाटा इनपुट करते है तो यह इसको सॉफ्टवेयर की मदद से प्रोसेस करके आउटपुट दे देता है।

कंप्युटर दो चीज हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मिलकर बना होता है। कंप्युटर को ऑपरेट करने वाले ब्यक्ति को कंप्युटर ऑपरेटर या यूजर भी कहते है। जो कंप्युटर के लिए प्रोग्राम बनता है, उसे प्रोग्रामर कहते है।

कंप्युटर हार्डवेयर (Computer Hardware)

इस इलेक्ट्रॉनिक मशीन के वह सभी हिस्से जैसे  कीबोर्ड, मॉनिटर, सीपीयू या वह सभी चीजे जिन्हें हम हाथ से छूकर पता कर सकते है उन्हें हार्डवेयर कहा जाता है। हार्डवेयर को कुल तीन भागो में बाटा गया है।

  1. Input Device 
  2. Central Processing Unit (C.P.U) 
  3. Output Device

इनपुट डिवाइस (Input Device)

कंप्युटर के वह हिस्से जिनके द्वारा किसी डाटा को यूजर कंप्यूटर में प्रोसेसिंग के लिए इनपुट करता है। जिसे इनपुट डिवाइस कहा जाता है। इनपुट डिवाइस में कीबोर्ड, माउस, टच पेन आदि शामिल है।

Computer kya hai?
Computer kya hai?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit)

यह कंप्युटर का दिमाग होता है और इसी के द्वारा यह अपनी सारी लॉजिकल और मैथमेटिकल ऑपरेशन को संपन्न करता है। साथ में डाटा को पुन: उपयोग के लिए यूजर के अनुसार स्टोर भी रखता है।

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्यूटर को दिए गए डाटा प्रोसेसिंग के बाद जिस हार्डवेयर डिवाइस के द्वारा यूजर प्रोसेस्ड हुए डाटा को आउटपुट के रूप में प्राप्त करता है। जिसे आउटपुट डिवाइस कहते है। जैसे मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर आदि आउटपुट डिवाइस है।

कंप्युटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)

कंप्युटर के वह हिस्से जिनको हम देख सकते है उन पर कार्य कर सकते है। लेकिन उनको हम अपने हाथो से टच नहीं कर सकते है। कंप्युटर के ऐसे हिस्सों को सॉफ्टवेयर कहा जाता है। यह सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है।

  1. System Software
  2. Application Software

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर को चालू करने के बाद उसे कार्य करने की स्थिति में लाता है।  इसका मुख्य कार्य हार्डवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बीच सामंजस्य स्थापित करना होता है, ताकि यूजर आसानीपूर्वक अपने सभी कार्य को ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पर  पूरा कर सके। इस समय के सबसे लोकप्रिय सिस्टम सॉफ्टवेयर में Windows, macOS, Linux है।

ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

रोजमरा के कार्यो जेसे लैटर टाइप करना, इन्टरनेट पर सर्फिंग करना, चार्ट बनाना, आदि कार्यो को करने के लिए जिन सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है। उन्हें ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है। प्रतेक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी विशेष कार्य को करने के लिए ही बनाया जाता है। जैसे लेटर टाइप करने के लिए Wordpad, msWord, painting के लिए ms-paint, photo editing के लिए Photoshop इत्यादि ऐप्लिकेशन शामिल है।

कंप्युटर के प्रकार (Types of Computer)

अब हम बात करेंगे कि कंप्युटर कितने प्रकार के होते है। कंप्युटर को मुख्य रूप से दो भागों पर विभाजित किया गया है।

  1. Based on Structure संरचन के आधार पर।
  2. Based on performance and size  कार्य  क्षमता के आधार पर।

Based On Structure संरचन के आधार पर।

संरचन के आधार पर कंप्युटर को तीन भागो में बाटा गया है।

  1. Analog 
  2. Digital 
  3. Hybrid

Analog Computer kya hai?

इस प्रकार के मशीन जो भौतिक मात्राओ को temperature, pressure, length, height को मापकर उनके परिमाप को दर्शाने के लिए किसी रूलर का प्रयोग करते है ऐसे कंप्यूटर को एनालॉग कंप्यूटर कहा जाता है। इनका प्रयोग विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किया जाता है ।

Digital Computer kya hai?

वह मशीन जो अपने सभी कार्यो को डिजिट के रूप में करते है और आउटपुट भी डिजिट के रूप में ही देते है। ऐसे कंप्युटर को डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता है। यह 0 और 1 दो अंको पर कार्य करते है। जिसे बाइनरी नंबर सिस्टम भी कहते है। हम लोग आजकल जो भी कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट यूज़ करते है वह सब डिजिटल ही होते है।

Hybrid Computer kya hai?

जिसमें हाइब्रिड और डिजिटल दोनों कंप्यूटर के गुण होते है वे हाइब्रिड कंप्यूटर कहलाते है। इस प्रकार के कंप्यूटर का प्रयोग मेडिकल क्षेत्र में किया जाता है।

Based On Performance And Size कार्य  क्षमता के आधार पर

Performance और Size के आधार पर हम इनको 4 भागो में बाट सकते है।

  1. Micro
  2. Mini
  3. Main frame
  4. Super

Micro Computer kya hai?

इस प्रकार के कंप्यूटर में micro प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे माइक्रो कंप्यूटर कहते है। इनका आकर इतना छोटा होता है कि इनको एक स्टडी टेबल पर रख कर यूज़ किया जा सके या गोद में रख कर प्रयोग किया जा सकता है । यह एक सिंगल यूजर होता है।

Mini Computer kya hai?

यह माइक्रो कंप्यूटर से अधिक तेज़ व मेमोरी वाले होते है। इनमे सीपीयू लगे होते है। ये काफी तेजी से डाटा को प्रोसेस करते है। इनक उपयोग टिकेट बुकिंग तथा बैंकिंग के क्षेत्र में होता है ।

Main frame Computer kya hai?

यह कंप्युटर मिनी कंप्यूटर से अधिक मेमोरी व अधिक तीव्र गति से काम करते है। ये आकार में मिनी से बड़े होते है और इनका प्रयोग बैंक, रेलवे आरक्षण, सरकारी विभागों व बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा किया जाता है। इन कंप्युटर में मल्टी टास्किंग की क्षमता होती है।

Super Computer kya hai?

सुपर कंप्युटर आकार में काफी बड़े होते है। इनमे डाटा को प्रोसेस करने की क्षमता अन्य कंप्युटर के मुकाबले काफी ज्यादा तेज होती है। यह बहुउपयोगकर्ता और मल्टीपल टास्किंग होता है। इनका उपयोग उपग्रह, परमाणु रिएक्टर, मिसाइल आदि को कण्ट्रोल करने में होता है। इसका उदहारण SahasraT (SERC – Cray XC40), Aaditya (iDataPlex DX360M4), TIFR – Cray XC30,HP Apollo 6000 Xl230/250, PARAM Yuva – II , Cluster Platform SL230s Gen8,Cluster Platform 3000 BL460c Gen8, iDataPlex DX360M4, Cluster Platform SL250s Gen8

निष्कर्ष (Conclusion)

मित्रो अब तो आपको कंप्युटर के बारे मे जानकारी मिल गई  होगी की Computer kya hai? यह कितने प्रकार का होता है? और इनको कितने भागो में बाटा गया है? उनके वर्गीकरण का आधार क्या है? मैंने आपके लिए कुछ सुपर कंप्युटर के नाम भी दिए है। जो आपकी जानकारी को और बड़ा देगा। इसी के साथ मैं यह कहना चाहता हु की यदि यह पोस्ट अच्छा  लगे तो इसे जरुर अपने मित्रो के साथ शेयर करे लाइक करे और कमेन्ट भी करे जिससे हम और जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित हो सके और हमको Facebook पर जरूर फोलो कीजिए।

Also Visit:- Zika virus symptoms

FAQ

computer kya hai?

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो इनपुट-प्रोसेस-आउटपुट पर काम करती है।

कंप्युटर कार्य कैसे कर्ता है?

कंप्यूटर यूजर से इनपुट लेता है, निरदेश के अनुशार उसे प्रोसेस करता है और उसकी रिजल्ट को अपने आउटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर को दिखता है।

कंप्यूटर के कार्यों को नियंत्रित कौन करता है?

CPU कंप्युटर के सभी कार्यो को नियंत्रित कर्ता है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

COMUTER = Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical And Educational Research

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था?

Charles Babage

Loading

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top