fbpx

Elon musk biography in hindi – एलोन मस्क जीवनी हिन्दी मे

Rate this post

नमस्ते दोस्तों आज यह जीवनी शताब्दी के सबसे बड़े विचारों और सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क है।जिन्होंने अपनी मेहनत और अपनी काम करने की लगन से 1 साल के अंदर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला नंबर ले लिया था। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क जन्म और परिवार ( elon musk biography in hindi)

एलोन मस्क का जन्म साल 28 जून 1971 को हुआ था। उनका जन्म स्थान अफ्रीका देश के प्रिटोरिया शहर मे हुआ था। उनके पिता एक बड़े इंजीनियर थे और उनकी माता एक मॉडल थी। दुर्भाग्यवश जब एलोन मस्क 9 साल के थे तब उनके माता और पिता ने तलाक ले लिया और एलोन मस्क अपने पापा के साथ रहने लगे।एलोन मस्क से छोटे उनके दो भाई और बहन भी थी परंतु उनके पिता उन बच्चों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे थे। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क बचपन से ही एक शर्मीले बच्चे थे। उनको बुक पढ़ना बहुत पसंद था। वह 10 साल के थे तभी वह पूरा दिन बुक पढते थे। जब एलोन मस्क एसी एसी किताबे पढ रखी थी जो 12 वी कक्षा और कॉलेज करने वाले छात्रों के पुस्तक में आती थी। जब एलोन मस्क मात्र 12 साल के थे तब उन्होंने अपने घर मे पडे कंप्युटर पर पुस्तक की मदद से उन्होंने एक गेम डेवलप कर लिया। elon musk biography in hindi

बेसिक कोडिंग से बने इस गेम को एलोन मस्क ने एक कंपनी को यह गेम 500 $ में बेच दिया और उन्हीं पैसो से उन्होंने अपनी स्कूल की फीस जमा करी। लेकिन स्कूल के कुछ शरारती बचे एलोन मस्क को एसे ही बिना वजह के उनको पीटते थे। एक बार तो उन बदमाश बच्चो ने मिल कर इतना ज्यादा पीटा की एलोन मस्क बेहोश हो गए। इसके बाद उनको सीढ़ी से नीचे फेक दिया और फिर एलोन मस्क को चोट लगने के कारण तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।बहुत दिनों के बाद एलोन मस्क की याद्दाश्त वापस आई परंतु चोट के कारण उनको आज तक सांसे लेने में तकलीफ होती है। जेसे तेसे उन्होंने 17 साल की उम्र मैं अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई खतम कर ली। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क का प्रगति का सफर 

अपनी पढ़ाई ख़तम करने के बाद एलोन मस्क केनाडा चले गए और वहीं पर रहने लगे बाद मैं अमेरिकन नागरिक बन गए। एलोन मस्क 2021 मैं अमेरिकन कंपनी के बहुत बड़े व्यापारी,निर्देशक,इंजीनियर,दिग्गज निवेशक और एक बड़े आविष्कारक है।जो अपने पृथ्वी को बचाने के लिए नई नई आविष्कार करते है।

इसके बाद उन्होंने अपनी एक्स डॉट कॉम नाम से कंपनी खोली थोड़े समय मे ही एलोन मस्क ने इस कंपनी को किसी और कॉन्फिनिटी कंपनी के साथ जोड़ लिया और इस पर लक्ष्य बनाया बाद मैं उन्होंने दूसरी कंपनी खोल ली। आज एक्स डॉट कॉम को आगे चलकर पेपाल नाम दिया गया। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क अभी टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और ध बोरिंग जेसी बडी बडी कंपनी के संस्थापक सी. ई.ओ और संह स्थापक है। इन बडी कंंपनी मे एलोन मस्क अपना काम खुद करते है इंजीनियर के तौर पर वह अपने प्रोजेक्ट का डिजाईन भी वहीं बनाते है। 

एलोन मस्क कुछ समय के लिए साल 2021 मैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में पहले स्थान पर पंहुच गए थे इसका कारण उनकी कंपनी टेस्ला के बढ़ते शेयर के भाव थे। टेस्ला विद्युत और बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ियां बनाते थे। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका लक्ष्य पेसा कमाना नई है। उनका लक्ष्य यह है कि पर्यावरण मैं होने वाले बदलावों और समस्याओं का हल ढूँढ़ ने के लिए वह कार्य करते है। elon musk biography in hindi

फाल्कन रोकेट की डिजाईन भी खुद एलोन मस्क ने की थी। उनका स्पेसएक्स का रोकेट 3 बार फैल हो गया फिर एलोन मस्क ने अपने सपनों के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया और 4 बार मैं उन्होंने रोकेट अंतरिक्ष मैं भेज के नया इतिहास रच दिया। elon musk biography in hindi

एलोन मस्क बचपन से ही कुछ ना कुछ आविष्कार करते थे। जिससे लोगों को वह मदद कर सके और वहीं नियम वह आज तक निभा रहे है उनका काम करते वक्त इतना ज्यादा उत्साह होता है कि कभी कभी वह अपनी ऑफिस में ही सो जाते थे।

Mukesh ambani biography in hindi 

एलोन मस्क के विचार 

नंबर 1:- एलोन मस्क कहते हैं कि अपनी जिंदगी में जिद्दी होना भी जरूरी है आपको तब तक हार नही माननी चाहिए जब तक आप हारने के लिए मजबूर ना हो। 

नंबर 2:- एलोन मस्क कहते हैं कि भले कोई चीज आपके लिए बहुत जरूरी हो और दुनिया उसके खिलाफ हो फिर भी आपको वह चीज पूर्ण करनी चाहिए जो आपने शुरू की थी।

नंबर 3:- लोगों को इस बात पे ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि लोग किन वस्तु पर भावुक है इससे उनको और भी बहुत कुछ हासिल होगा। 

नंबर 4:- एलोन मस्क कहते हैं कि उनको एसे कामों को करने में ज्यादा मजा आता है जो लोगों को भविष्य मैं बहुत आए और लोग सोचे की यह काम इसने केसे किया।

नंबर 5:- एलोन मस्क कहते हैं कि जो लोग साधारण होते हैं उनके लिए असाधारण कार्य करना आसान होगा।

नंबर 6:- एलोन मस्क कहते हैं कि अगर उनकी मृत्यु हो तो मंगल ग्रह पर हो। नाकि पृथ्वी पर गाड़ी या वाहन की टक्कर से।

नंबर 7:- एलोन मस्क कहते हैं कि हमको जीवन में कुछ हासिल करने के लिए सप्ताह में 80 से 100 घंटों तक कार्य करना चाहिए। यदि आप उस कार्य को सप्ताह में मात्र 40 घंटे कर रहे हों तो आपको वह लक्ष्य को प्राप्त करने मे 1 साल लग जाएगा। जो 100 घंटे कार्य कर्ता है उसका लक्ष्य चार से पांच महीनों में हो जाता है।

एलोन मस्क कुल संपत्ति – Elon musk net worth

एलोन मस्क की कुल संपत्ति आकड़ों के मुताबिक 156 मिलियन अमेरिकन डॉलर है। एलोन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को अमीर आदमी की सूची में पीछे छोड दिया है। elon musk biography in hindi

Loading

About The Author

1 thought on “Elon musk biography in hindi – एलोन मस्क जीवनी हिन्दी मे”

  1. Pingback: Bill gates biography in hindi - बिल गेट्स जीवनी हिन्दी मे - Biography in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top