fbpx
Google Adsense kya hai

Google Adsense Kya Hai | Google Adsense Se Paise Kaise Kamay In 2022

Rate this post

Google Adsense क्या है, Google Adsense से पैसे कैसे कमाए, Google Adsense कैसे काम करता है, Adsense Approval Kaise Le (Google Adsense Kya Hai, Google Adsense Se Paise Kaise Kamay, How Does Google Adsense Work, How To Get Adsense Approval Fast, Adsense Ke Liye Apply Kab Kare)

हमने पिछली कुछ पोस्ट में पढ़ा कि वेबसाइट कैसे बनाते हैं एवं वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं| लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं गूगल ऐडसेंस के बारे में इस पोस्ट में देखेंगे कि Google Adsense Kya Hai और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए ताकि आप Google Adsense के बारे मे बेहतर तरीके से समझ पाये।

मित्रों क्या आप जानते हैं कि Adsense के माध्यम से आप घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं| देश विदेशों में बहुत से लोग Adsense की मदद से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। हमारे भारत देश में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसका उदाहरण हैं जैसे Mr Amit Agrwal, Bhuvan Bam आदि जो अपनी वेबसाइट और यूट्यूब विडियो की मदद से लाखो रुपये कमा रहे हैं| तो चलिए हम भी जानते हैं Google Adsense Kya Hai और गूगल एडसेंस काम कैसे करता है

गूगल एडसेंस क्या है (Google Adsense Kya Hai)

Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। गूगल एडसेंस की मदद से हम अपनी वेबसाइट और यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापन लगा सकते है। अगर कोई भी व्यक्ती अपनी वेबसाइट या यूट्यूब वीडियो पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाता है तो गूगल उस कमाई से अच्छा-खासा हिस्सा आपको देता है। इसके लिए आपको कई सारी प्रोसेस और कई सारी योग्यता से गुजरना पड़ेगा तभी गूगल आपका एडसेंस अप्रूव्ड करेगा और आप अपनी वेबसाइट और वीडियो पर विज्ञापन दिखा पाओगे।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें (Google Adseense Se Paise Kaise Kamaye)

अगर आप भी यही सोच रहे हो कि गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमायें तो आपको बता दूँ पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है। इतना ही नहीं आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी होना चाहिए तब आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं आइये जानते हैं विस्तार से की क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए।

  • सबसे पहले आप गूगल के Blogger पर एक मुफ्त ब्लॉग बनाइये या फिर Hosting और domain लेकर WordPress पर एक वेबसाइट बनाए और उसे अच्छे से डिजाइन करे।
  • ब्लॉग बनाने के बाद आप उसमें लगातार ब्लॉग पोस्ट लिखें (आप जो भी पोस्ट लिखें उसमें निम्न बातों का ध्यान जरूर रखें)
    • आप जिस भी विषय पर पोस्ट लिखें उसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी होना चाहिए जिससे आप अपनी बात सीधी तरह से लोगों तक भेज सको|
    • कभी भी पोस्ट लिखते वक्ता इन्टरनेट पर मौजूद ब्लॉग से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट ना करें इससे आपका Adsense Account Approve नहीं होगा और Low Value Content का एरर आ जाएगा और पहले से Adsense Approved हैं तो गूगल उसको ब्लॉक कर देगा|
    • पोस्ट लिखते समय कुछ नया और यूनीक लिखें जो इन्टरनेट पर पहले से मौजूद ना हो और गूगल आपकी पोस्ट को रैंक करे।
  • जब आपका ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट पेज में आने लगे और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ने लगे तब आप Google Adsense पर अकाउंट बनायें|
  • अगर आपका ब्लॉग पर Google Search Results Page से या किसी और Search Engine से 500 पेज व्यू या उससे अधिक आने लगे तो आपका Adsense Approved हो जायेगा|
  • एकबार जब आपको गूगल एडसेंस अप्रूव्ड हो जाए तब आप अपनी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाइए|
  • जब आपके Adsense में विज्ञापन द्वारा 10 डॉलर पुरे हो जाएंगे तब गूगल एडसेंस की तरफ से आपके एड्रेस पर एक Address Verification Pin भेजा जायेगा जिसमें 6 अंक का कोड होगा जिसको आपको एडसेंस में डालना है।
  • अब आप अपने Adsense Account में बैंक डिटेल्स डाल ले|
  • जब आपके गूगल एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर पुरे हो जायेंगे तब गूगल आपकी बैंक में पेमेंट भेज देगा|

ब्लॉग के आलावा आप यूट्यूब वीडियो से भी पैसे कमा सकते हैं। आप कुछ ऐसी विडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करें जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा व्यू मिले और आपके चैनल पर ज्यादा ट्रैफिक आये| अगर ऐसा होता हैं तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और विज्ञापनों को अपने यूट्यूब चैनेल पर लगा सकते हैं|

गूगल एडसेंस काम कैसे करता है? (How Does Google Adsense Work)

जब भी कोई अपनी वेबसाइट को प्रमोट करना चाहता है तो वह Google Adword के माध्यम से अपनी वेबसाइट को प्रमोट करता हैं। गूगल एडवर्ड भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं। जिसके लिए गूगल उन लोगों से पैसे लेता हैं। जो अपने विज्ञापन दिखाना चाहते हैं और उन्ही के ads आपकी वेबसाइट पर दिखाकर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन देता हैं | गूगल एडसेंस क्या है

गूगल एडसेंस Cost Per Click (CPC) के हिसाब से पेमेंट करता हैं| आपकी पोस्ट की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी आपकी CPC भी उतनी ही अच्छी होगी| मान लो अगर आपकी CPC ०.5$ हैं तो आपको 20 क्लिक होने पर 1$ की कमाई होगी और अगर आपकी CPC 0.10$ है तो 20 क्लिक पर 2$ की कमाई हो सकती हैं| हमारे भारत देश की तुलना मे यूनाइटेड स्टेट्स और यूनाइटेड किंगडम में एडसेंस CPC काफी अच्छी होती है| इसी तरह गूगल एडसेंस काम करता हैं|

एडसेंस अप्रूवल जल्दी कैसे प्राप्त करें (How To Get Adsense Approval Fast)

हिंदी Blogger के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होती है Adsense Account को Approved करवाने की क्योंकि हर ब्लोगर चाहता हैं कि उसका अकाउंट एक ही बार में अप्रूव्ड हो जाएँ लेकिन शुरुआत में जब वो एडसेंस के लिए ऐप्लिकेशन भेजता है तो वह अप्रूव्ड नहीं होता हैं। जिसके कई कारण हो सकते हैं जिनके बारें में हम चर्चा करेंगे और अगर आपने निचे दिए गए टॉपिक को ध्यान से समझ लिया तो आपका एडसेंस अकाउंट भी दो से तीन दिनों में या उससे भी जल्दी अप्रूव्ड हो सकता हैं|

एडसेंस के लिए आवेदन कब करे (Adsense Ke Liye Apply Kab Kare)

अगर आपकी वेबसाइट पर 500 या उससे ज्यादा पेज व्यू डेली गूगल या किसी और सर्च इंजन से आने लगें तब आप गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है की मात्र 500 पेज व्यू आने से एडसेंस अप्रूव्ड हो जायेगा इसके आलावा भी आपको कई बातों का ध्यान रखना होता हैं|

आपकी वेबसाइट पर आपको कम से कम 40 से 50 अच्छी क्वालिटी की पोस्ट लिखनी होगी। एडसेंस के लिये आवेदन करने से पहले आपकी हर पोस्ट का Content भी ठीक ठाक शब्दों का होना चाहिए अगर आप कम शब्दों का लेख लिखेंगे तो गूगल को लगेगा कि आपके Content में पर्याप्त जानकारी नहीं है इसलिए आप अपने आर्टिकल में मिनिमम 1000 से 1500 शब्दों का होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आपका अकाउंट Insufficient Content Reason से खारिज हो सकता हैं|

Also Read:- 8 Blogging Mistakes For Beginners

Privacy Policy जो की एडसेंस अप्रूव्ड करने से पहले आपकी वेबसाइट पर होना बहुत जरुरी हैं। इसके बिना आपका एडसेंस को अप्रूवल नहीं मिलेगा|

Privacy Policy के साथ-साथ About Us और Contact Us पेज भी जरूर बनायें। अपनी वेबसाइट के लिए About Us में आपके बारें में या आपकी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी दें जैसे कि Contact Us पेज में आपके Email ID, Phone no, Address आदि की जानकारी शेयर करें|

एक बार जब Adsense Account Disapprove हो जाने के बाद उसमें बताएं गए सुधार करें एवं दोबारा आवेदन करने में कुछ समय लें लगभग 7 दिन ताकि जब आप दोबारा आवेदन करें तब तक गूगल के पास आपकी सारी अपडेट पहुँच जाएँ|

यदि आप ऊपर बताई बातों का पालन करते हैं तो निश्चित रूप से ही आपका गूगल एडसेंस अकाउंट सिर्फ कुछ ही दिन में अप्रूव्ड हो जायेंगा|

FAQ About Google Adsense

गूगल एडसेंस क्या है?

गूगल एडसेंस गूगल की ही एक सर्विस है, जिससे लोग अपनी वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो और मोबाइल ऐप्लिकेशन को Monetize कर सकते है।

1 क्लिक के लिए AdSense कितना भुगतान करता है?

बहुत से लोग सोचते है कि 1 क्लिक का एडसेंस कितने पैसे देता है तो आपको बता दूँ यह Advertisers पर निर्भर कर्ता है कि वह कितने रुपये की बिड लगा रहा है वह जितनी बिड लगाएगा उसका 68% गूगल पब्लिशर को देगा।

Adsense से हर महीने कितने कमा सकते है?

एडसेंस की कमाई का कोई निश्चित नहीं है यह आपके ट्राफिक और आर्टिकल की क्वालिटी पर आधारित है। आप गूगल से हर महीने 100$ से लेकर 10,000$ और उससे भी ज्यादा कमा सकते हो।

कौन से विज्ञापन सबसे अधिक ऐडसेंस का भुगतान करते हैं?

ऐडसेंस के लिए सबसे अधिक लाभदायक जगह के रूप में बीमा सूची में सबसे ऊपर है। बीमा उद्योग में काम करने वाली कंपनियां और एजेंट विज्ञापनों के लिए अधिक पैसे का भुगतान करेंगे और ऐसा इसलिए है क्योंकि वे बिक्री में तब्दील होने वाले प्रत्येक विज्ञापन क्लिक के लिए निवेश पर भारी रिटर्न (आरओआई) उत्पन्न कर सकते हैं।

दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट Google Adsense Kya Hai और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye कैसी लगी? हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं एवं इस तरह की अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए Notification Bell दबा ले या हमे Facebook पर फॉलो करें|

Loading

About The Author

1 thought on “Google Adsense Kya Hai | Google Adsense Se Paise Kaise Kamay In 2022”

  1. Pingback: How To Change Name In Google Pay | G-Pay में नाम कैसे बदले? - Biography Indian

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top