fbpx

Jeff bezos biography in hindi – जेफ बेजोस की जीवनी हिंदी में

Rate this post

नमस्ते दोस्तों आज में आपको एसे व्यक्ती के बारे मे बता रहा हूं जो कभी एक छोटी से गैरेज से अपना बिजनेस स्टार्ट किया था और आज वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में प्रथम स्थान पर है। आपने भी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी इनके प्लेटफॉर्म से कुछ कुछ वस्तु ली ही होगी। Jeff bezos biography in hindi

इस ऑनलाइन प्लेटफार्म का नाम अमेजोन है यह कंपनी पहले किताबें बेचती थी। आज हम इस कंपनी के मालिक Jeff bezos biography in hindi देखेंगे।

जेफ बेजोस परिचय (jeff bezos biography in hindi)

जेफ बेजोस का असली नाम जेफरी प्रेस्टन था।उनका जन्म न्यू मेक्सिको में 12 जनवरी 1964 को हुआ था। उनके पिता का नाम मिगुएल बेजोस और उनकी माता का नाम जैकलिन बेजोस है।

जेफ बेजोस अमेजोन.कॉम के संस्थापक और इसके साथ ही जेफ बेजोस अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी भी है। साथ ही में जेफ बेजोस अमेजोन बोर्ड के प्रेसिडेंट भी है।

जेफ बेजोस का करियर

जेफ बेजोस ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से 1986 में स्नातक स्तर की पढ़ाई खतम कर लिया। उसके बाद जेफ बेजोस वॉल स्ट्रीट कंपनी मे एक कंप्युटर विज्ञान के क्षेत्र मे कार्य किया। उसके बाद बेजोस ने फिटेल नाम की कंपनी के लिए अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क बनाने के लिए कार्य किया। उसके बाद बैंकर्स ट्रस्ट और कंप्युटर विज्ञान मे डी.ई.शो के लिए कार्य किया। Jeff bezos biography in hindi

जेफ बेजोस ने साल 1994

में न्यूयॉर्क से लेकर सिएटल तक देश मे भ्रमण किया तब और अपनी नई कंपनी के लिए अपनी बुक में लिख रहे थे। इस कंपनी की शुरुआत एक छोटे गैरेज में हुई थी लेकिन जेफ बेजोस की कड़ी मेहनत से वो डॉट-कॉम उद्यमी के साथ साथ विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। इसके बाद साल 2004 में जेफ बेजोस ने मानव हित के लिए ब्लू ओरिजिन नामक स्पेस कंपनी की स्थापना की।

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एक एसा शब्द है जिसको जेफ बेजोस ने कृत्रिम होशियारी के संदर्भ मे बनाया है। जेफ बेजोस ने A.I प्रोसेसिंग से संबंधित जानकारी कठी करने के लिए जेसे की दिखाई गई तस्वीर में जो मनुष्य है वो पुरुष है या स्त्री अभी भी कंप्युटर द्वारा किया गया कार्य मनुष्य तेजी से कर सकता है अभी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इतना ज्यादा सक्षम नहीं है। Jeff bezos biography in hindi

McDonald में जेफ बेजोस की नौकरी

जेफ बेजोस ने अपनी शुरुआती दिनों में काम यही से शुरू किया था। वंहा काम के दरमियान जेफ बेजोस का कार्य वंहा फर्श पर गिरे केचप के छींटे साफ़ करते थे। जब जेफ बेजोस के काम का पहला सप्ताह था तब वो बताते है कि एक बार पांच गेलेन का केचप का केन फट गया और जेफ वंहा नए कर्मचारिय थे तो उनसे वह साफ़ करवाया गया। यह व्यावहार से जेफ बेजोस बहुत नाराज हुए पर उनके पास और कोई रास्ता नहीं था इसलिए उनको काम करना पड़ा।

NEET full form in hindi

शौपिंग की दुनिया बदल दी

90 के दशक में जेफ बेजोस ने अमेजोन की खोज कर के शौपिंग की दुनियां को पूरी तरह से बदल दिया। बहुत जगहों पर नोकरी करने वाले जेफ बेजोस इन्टरनेट क्रांति को बहुत पास से देख रहे थे। अमेरिका मे बढता हुआ इन्टरनेट का उपयोग को देख के जेफ बेजोस समझ गए कि पूरी दुनिया मे इन्टरनेट का जाल और फैले गा तो उन्होंने अपनी नोकरी को छोड़ के एक ऑनलाइन कंपनी बनाने का सोचा। तब जेफ बेजोस के दिमाग में ऑनलाइन रिटेलर का आइडिया आया। Jeff bezos biography in hindi

इसके बाद जेफ बेजोस 20 वस्तु की लिस्ट बनाते है जिसमें कभी ना खतम होने वाली किताबों की मांग भी शामिल है। फिर वह ऑनलाइन किताबों को बेचने के लिए वेबसाइट बना लेते है और कम कीमतों से बेचने लगे।

जेफ बेजोस को अमेजोन का भविष्य पहले ही दिख गया था। क्योंकि उनकी 2 सप्ताह में ही केवल 20 हजार डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली। जेफ बेजोस ने अपनी कमाई फिर से कंपनी में लगाते रहे और कंपनी को अंदर से मजबूत बना दिया। मात्र 2 महीनों में जेफ ने अमेजोन को अमेरिका के 50 राज्यों में फेला दिया। अमेजोन की रणनीति अलग थी वह 4-5 साल में होने वाले मुनाफा का नहीं सोच रही थी।अमेजोन के स्टॉक होल्डर इस बात से बहुत ज्यादा परेशानी में थे। जब 21 वी सदी का प्रारंभ हुआ तो डॉटकॉम का गुबारा फुट गया जिससे बहुत ऑनलाइन कंपनी को बुरा असर हुआ लेकिन अमेजोन पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गया और 2001 में उसने प्रॉफिट दिया। Jeff bezos biography in hindi

Loading

About The Author

1 thought on “Jeff bezos biography in hindi – जेफ बेजोस की जीवनी हिंदी में”

  1. Pingback: What is Affiliate Marketing and how does it work? - My Blog

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top