नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस न्यू पोस्ट में यह पोस्ट भारत के बिग बुल और भारत के वोरेन बफेट माने जाने वाले Rakesh jhunjhunwala biography in hindi है। इन्होंने शेयर मार्केट में से बहुत पैसा कमाया। इन्होंने सिर्फ 5000 रुपये से शेयर मार्केट में आए थे और आज यह भारत के सबसे बड़े इनवेस्टर है। यह सब इनके अनुभव के कारण संभव हुआ है।
Table of Contents
राकेश झुनझुनवाला परिचय (Rakesh jhunjhunwala biography in hindi)
राकेश झुनझुनवाला का जन्म भारत के मुंबई शहर मे 5 जुलाई 1960 को हुआ था। राकेश के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे इनके पिताजी को शेयर मार्केट में बहुत ज्यादा रुचि थी। इसलिए वो अपने मित्रों से इस बारे मे वार्तालाप करा करते थे। तब राकेश छोटे बच्चे थे और इनके पिता के साथ मे बेठ कर सारी वार्तालाप को सुनते थे। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
राकेश को पता नहीं था कि शेयर के भाव रोज ऊपर या नीचे क्यूँ होते है तो राकेश ने यह बात अपने पिता से पूछी इनके पिता ने सरल जवाब दिया तुम रोज अखबार पढ़ो समज जाओगे। यह राकेश झुनझुनवाला का पहला पाठ था।
राकेश की शेयर मार्केट की जिद
राकेश ने अपनी सीए की पढाई खतम हो गई उसके बाद राकेश को शेयर मार्केट में अपना पहला निवेश करना था। तो वो अपने पिताजी के पास गए और कहा कि मुझे भी शेयर बाजार में मे जाना है तो उनके पिता ने राकेश को साफ़ साफ़ पेसे देने से मना कर दिया और यह भी कहा तुम शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अपने दोस्तों से भी पेसे उद्धार नहीं लोगे। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
इसी तरह राकेश अपनी जिद पर अड्डे रहे इनको शेयर मार्केट में बहुत रुचि थी इनके पास निवेश करने के लिए पेसे नहीं थे तो उन्होंने पेसे बचा कर टोटल 5000 रुपये इकठ्ठा कर लिए और साल 1985 में राकेश झुनझुनवाला ने अपना कदम पहली बार BSE SENSEX मे रखा। उस समय वह 150 पॉइंट पर चल रहा था। तब राकेश ने अपना पहला निवेश 5000 रुपये से किया।
राकेश का पहला सबसे बड़ा मुनाफा
राकेश झुनझुनवाला सफल निवेशक
राकेश झुनझुनवाला के करियर में एक बार साल 2011 मे उन्होंने भारी मात्रा मे कुछ कंपनी के शेयर खरीदे और उस शेयर के भाव गिर गए तो राकेश के बहुत बडा नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन 2012 में उन्होंने जितना गवाया था उससे ज्यादा कमा लिया और प्रॉफिट में रहे। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
इस तरह राकेश झुनझुनवाला के करियर में बहुत बार उनको नुकशान हुआ लेकिन वह अपनी गलती से कुछ ना कुछ सीखते थे इसलिए उन्होंने बहुत प्रॉफिट कमाया। एसे ही कई बार राकेश ने अपने अनुभव से करोड़ों रुपये कमाए और शेयर मार्केट में जादूगर कहलाये।
राकेश झुनझुनवाला का मानना है कि शेयर मार्केट हो या कोई भी बिजनेस या कोई भी कार्य हो आपको उससे कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा। वे अपनी गलती से सीखकर ही आगे आए हैं। राकेश के मुताबिक निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिए और उसको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए कि उसने जो भी शेयर खरीदा है वो आगे बढ़ेगा ही और उनको प्रॉफिट दिलाएगा। राकेश कहते है कि निवेशक को सही समय पर निवेश करना आना चाहिए और अपनी पोजीशन को होल्ड रखना आना चाहिए। राकेश झुनझुनवाला ने अपने मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल कर लिया है कि उनको किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
राकेश निवेशक के साथ साथ वह प्रोड्यूसर भी रहे है और वह Rare enterprise के मालिक भी है।वो टॉप्स सिक्युरिटी के बोर्ड डायरेक्टर भी रह चुके हैं। एप्टेक लिमिटेड और साथी में हंगामा डिजिटल मीडिया लिमिटेड के चेयरमैन भी है।
राकेश झुनझुनवाला कुल संपत्ति – Rakesh jhunjhunwala net worth
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी मेहनत से शेयर मार्केट मैं बहुत पैसा कमाया है। उनकी 2021 में कुल संपत्ति 420 करोड़ डॉलर इंडियन रुपये में इसकी वैल्यू 31,320 करोड़ रुपये होता है। Rakesh jhunjhunwala biography in hindi
1 thought on “Rakesh jhunjhunwala biography in hindi – राकेश झुनझुनवाला जीवनी हिन्दी मे”