fbpx

Sandeep maheshwari biography in hindi – संदीप महेश्वरी जीवनी हिंदी मे

Rate this post

नमस्ते दोस्तों यह जीवनी एक मिडल क्लास परिवार मे जन्म लेने वाले की है यह व्यक्ती का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 20 मिलियन से भी अधिक लोगो जुड़े हुए है। Sandeep maheshwari biography in hindi यह चैनल पर आजतक मुद्रीकरण सक्रिय नहीं है। इस चैनल में गूगल के विज्ञापन नहीं आते। यह एक व्यवसायी है इन्होने 12 हजार रुपयों से 10 करोड़ की कंपनी खडी कर दी तो चलिए देखते है Sandeep maheshwari biography in hindi

संदीप महेश्वरी परिचय (Sandeep maheshwari biography in hindi)

संदीप का जन्म भारत की राजधानी में एक मिडल क्लास परिवार में 28 सितंबर 1980 के दिन हुआ था। संदीप के पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी था और उनकी माता का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी था। के पिता 20 साल से भी ज्यादा एल्युमिनियम के बिजनेस में थे। लेकिन एक रात संदीप के पिता और उनके पार्टनर के साथ लड़ाई हो गई जिस वज़ह से उन्होंने यह बिजनेस छोड था। इसके बाद उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी उनको यह भी पता नहीं था कल क्या होगा। उस वक़्त संदीप 10 वी कक्षा के छात्र थे। Sandeep maheshwari biography in hindi

फिर संदीप के माता-पिता साथ मिलकर बहुत बिजनेस करने की कोशिश की जेसे कन्वर्ट बेल्ट,STD-PCO की दुकान संदीप भी मदद करते थे पर सारे बिजनेस फैल हो गए। जेसे तेसे 2 वर्ष बीत गए और 12 वी कक्षा मे आ गए थे। संदीप की छोटी बहन भी थी उसकी भी जिम्मेदारी थी संदीप पर। संदीप के पिता डिप्रेशन में चले गए थे तब संदीप को लगने लगा कि सफ़लता पाना असंभव है। Sandeep maheshwari biography in hindi

वोह भी हताश हो गए थे फिर एक दिन वो MLM कंपनी के सेमिनार में गए वंहा पर वो 3 घंटे तक बेठे थे वंहा पर एक लडका मात्र 21 साल का था जो हर महीने ढाई लाख रुपये कमाता था यह सुनकर संदीप का दिमाग गुम गया। संदीप को 20 हजार कमाना भी बहुत मुश्किल लगता था पर सेमिनार में 21 साल का लड़का ढाई लाख कमाते देख कर उनको लगा अगर ये कमा सकता है तो मे क्यु नहीं कमा सकता।

अब संदीप को कोई भी काम मुश्किल और असंभव नहीं लगता था उनको अब कोई भी कार्य देने पर दो ही शब्द आते थे “आसान है” Sandeep maheshwari biography in hindi

इमेज बाजर का प्रारंभ

संदीप ने अपने तीन दोस्तों के साथ जो कंपनी खोली थी वो नहीं चली। इसमे असफल होने के बाद संदीप ने सोचा कि उसको मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान था इसलिए उन्होंने ने एक किताब लिखी वह किताब पीछे से शुरू होती थी किताब के पहले पन्ने पर लिखा था पीछे से पढे लेकिन यह भी काम नहीं आया। फिर संदीप ने एक कंसल्टेंट फॉर्म बनाया उसमें भी वह असफल रहे और अपने फोटोग्राफी में वापस लोटना पड़ा।

संदीप को लोग ज्यादा जानते नहीं थे तो संदीप ने अपने मॉडलो के साथ मिलकर रिकॉर्ड बनाने का सोचा 122 मॉडल के साथ उन्होंने 10 घंटे और 45 मिनिट में 10,000 से भी ज्यादा फोटो लेने का रिकॉर्ड बनाया। Sandeep maheshwari biography in hindi

एक दिन संदीप के पास एक ग्राहक आया। जिसको अपने Ad के लिए फोटो शूट करवाना था पर उसके पास ज्यादा टाइम नहीं था। इसलिए ग्राहक ने कहा ये जो मॉडल की फोटो है इसको स्कैन करके ad में छाप दूँगा बदले में आपको 2500 रुपये दूँगा तो संदीप ने आधे रुपये खुद रखे और आधे मॉडल को दे दिए फिर उसको आइडिया आया कि इस पर कार्य करना चाहिए ad वाली पार्टी का टाइम बचे और मॉडल और खुद को भी फायदा हो इसलिए संदीप ने इमेज बाजर खोला।

आज इंडिया में इमेज बाजर का सबसे बड़ा कलेक्शन है। जो कम कीमत पर ही लोगों को सुविधाएं प्रदान कर्ता है। इसमे 10 से भी ज्यादा इमेज है। पूूरे 45 देशों से इमेज बाजर के 7000 से भी ज्यादा ऐक्टिव ग्राहक है। Sandeep maheshwari biography in hindi

संदीप महेश्वरी ने अपने जीवन मे बहुत बार असफल हुए पर हार नहीं मानी कोशिश करते रहे। उनकी शादी भी हो गई है बीवी का नाम रूचि महेश्वरी है और उनका एक बेटा भी है hriday महेश्वरी है।

आशा कर्ता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पसंद आई हो तो आप हमें instagram पर फॉलो कर सकते हो।

Loading

About The Author

1 thought on “Sandeep maheshwari biography in hindi – संदीप महेश्वरी जीवनी हिंदी मे”

  1. Pingback: सोनू शर्मा की पत्नी? सैलरी, मोटिवेशन | Sonu Sharma Biography In Hindi - Biography Indian

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top