fbpx

Sundar pichai biography in hindi – सुंदर पिचाई जीवनी हिन्दी मैं

Rate this post

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको एक एसे इंसान की जीवनी बता रहे है! जिसने अपनी मेहनत और बुद्धी के दम पर एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है! छोटे घर मैं जन्म लेने वाले सुंदर पिचाई आज गूगल कंपनी के सी. ई.ओ है! Sundar pichai biography in hindi

सुन्दर पिचाई जन्म और परिवार(Sundar pichai biography in hindi)

सुन्दर पिचाई का जन्म चेन्नई, तमिलनाडु में 12 जुलाई 1972 के दिन हुआ था! सुन्दर पिता का नाम रेगुनाथ पिचाई जो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उनकी माता नाम लक्ष्मी पिचाई है!

सुंदर पिचाई के बारे में

पहले इनका नाम सुंदरराजन पिचाई था लेकिन अब लोग इनको सुन्दर पिचाई के नाम से पहचानते है! 2021 मैं सुन्दर पिचाई एक टेक्नोलॉजी एक्जीक्युटिव है और सर्च इंजन गूगल मैं वह उत्पादन मुखिया है! सुन्दर पिचाई को तारीख 10 अगस्त 2015 को गूगल कंपनी का अगला सी.ई.ओ के रूप में मुख्य अधिकारी बनाया गया! Sundar pichai biography in hindi 

भारत मैं जन्मे सुंदरराजन पिचाई बी.टेक आई.आई.टी खरगपूर से करने वाले आज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज आज गूगल के सब से ऊंचे पद पर है!

सुन्दर पिचाई करियर

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सुन्दर पिचाई ने एप्लाइड मैटेरियल्स में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के दौर पर काम किया! उसके बाद वह मेकिंग एंड नामक कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टिंग में काम किया! Sundar pichai biography in hindi 

सुन्दर पिचाई करियर गूगल के सी. ई.ओ

सुन्दर पिचाई ने सन 2004 से गूगल कंपनी से जुड़े थे! शुरुआत के दिनों मै उनको उत्पादन प्रबंधन और नई खोज और नई विचारों के लिए उनको जिम्मेदारी दी गई थी इसके उपरांत सुन्दर पिचाई ने गूगल के उपकरणों जेसे की गूगल क्रोम, गूगल ड्राइव, गूगल मैप, गूगल जीमेल जेसे एप्लिकेशन को अच्छा और यूजर फ्रेंडली बनाने में अहम भूमिका निभाई है! सुन्दर ने 2010 को अपना नया वीडियो कोडेक VP8 को खुला करने का ऐलान किया जो WebM के रूप में प्रस्तुत किया! 19 नवंबर 2009 को गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर का क्रोम ओ. एस संस्करण को प्रदर्शित किया और फिर जाच पड़ताल होने के बाद इस सुविधा को साल 2012 को ग्राहकों के लिए इन्टरनेट पर उतारा! Sundar pichai biography in hindi 

सुन्दर पिचाई की मेहनत और उसकी लगन से गूगल एक से एक बड़ी बुलंदियां चूम रहा था! 2013 को एंड्रॉयड का कार्य एंडी रुबीन के नीचे हो रहा था अब एंड्रॉयड भी सुन्दर पिचाई के अतंर्गत आ गया था! एक बाद एक उसपे अपडेट ला रहे थे! सुन्दर के काम और निष्ठा से प्रभावित होकर 24 अक्टूबर 2014 को गूगल कंपनी के संस्थापक लैरी पेज ने सुन्दर को नया सी. ई.ओ बनाने की घोषणा की थी! 10 अगस्त 2015 को सुन्दर पिचाई को गूगल का सी. ई.ओ बनाया गया था! Sundar pichai biography in hindi 

सुन्दर पिचाई की पत्नी और बच्चे

आपको जान के आश्रय होगा जब सुन्दर पिचाई आई.आई.टी खड़गपूर मैं शिक्षा ले रहे थे तभी उनको एक लड़की पसंद आ गई थी जिसका नाम अंजली है! सुन्दर ने अंजली को प्रपोज किया था और बाद मैं इनकी शादी भी हो गई थी! सुन्दर पिचाई के 2 बच्चे है एक लड़का और एक लड़की! लड़के का नाम किरन पिचाई और लड़की का नाम काव्य पिचाई है! Sundar pichai biography in hindi 

Sandeep maheshwari biography in hindi

सुंदर पिचाई सैलरी इन इंडियन रुपया

गूगल सूत्रों के मुताबिक सुन्दर पिचाई की वार्षिक तनखा 2 मिलियन अमरीकन डॉलर है और उनको उनको स्टॉक बोनस से भी बहुत ज्यादा कमाई होती है Sundar pichai biography in hindi 

सुंदर पिचाई किस देश के हैं

सुन्दर पिचाई का जन्म भारत के तमिलनाडु में हुआ था और फिर उन्होंने गूगल जॉइन किया तो वह अमेरिका के नागरिक बन गए! 

सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति – sundar pichai net worth

2021 मैं सुन्दर पिचाई की कुल समन्ती आकड़े के मुताबिक 600+ मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है! Sundar pichai biography in hindi 

सुंदर पिचाई के बारे में रोचक तथ्य(Fact)

नंबर 1:- सुन्दर पिचाई का जन्म भारत में स्थित जगह तमिलनाडु में साल 1972 को हुआ था 2021 मैं सुन्दर की आयु 49 साल की है!

नंबर 2:- सुन्दर पिचाई का असली नाम सुंदरराजन पिचाई था! परंतु अब इनको सुन्दर पिचाई नाम से पहचाना जाता है!

नंबर 3:- सुन्दर पिचाई को बचपन मे टेक्नोलॉजी मैं खास रुचि न थी उनको क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी और वह अपनी टीम के कप्तान थे!

नंबर 4:- सुन्दर पिचाई की याददाश्त शक्ति बहुत खतरनाक थी उनको छोटे से भी छोटी चीजें याद रहती थी! अगर उनको किसी मोबिल नंबर बताया जाए तो उनको वह नंबर याद रह जाता था!

नंबर 5:- ये बात तो सभी जानते है कि सुन्दर ने आई. आई.टी की पढ़ाई की है पर कोई भी नहीं जानते कि सुन्दर से उपरी धोरण के छात्र उनसे टेबल के ऊपर चढ़ाकर डांस करवाके रैगिंग करते थे!

नंबर 6:- सुन्दर पिचाई 2 कमरे वाले घरों में रहते थे! अपनी इंजीनियर की पढ़ाई के बाद उनको स्कॉलरशिप लेनी पडी थी और उससे वे विदेश जाना चाहते थे आगे की पढ़ाई करने के लिए परंतु घर की हालत ठीक ना होने के कारण उनके पिता को बाहर से कर्जा लेना पड़ा!

नंबर 7:- जिस गूगल क्रोम को आज पूरी दुनिया दिन रात को उपयोग करती है उसको सुन्दर पिचाई ने अपने हाथों से विकसित किया है!

नंबर 8:- अमेरिका की मीडिया सुन्दर पिचाई को आल्फाबेट कंपनी के स्थापक लैरी पेज का राइट हेंड मानती हे!

नंबर 9:- सुन्दर पिचाई को कम बोलने की आदत है वह उतना ही बोलते है जितना जरूरी हो सिर्फ वह कर के दिखाने में विश्वास रखते है!

Loading

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top