fbpx

APJ Abdul kalam biography in hindi – अब्दुल कलाम जीवनी हिन्दी मे

Rate this post

नमस्ते मित्रों केसे है आप लोग आज में आपके लिए एक महान व्यक्ती APJ Abdul kalam biography in hindi लेकर आया हूं! एक अच्छे वैज्ञानिक और इंजिनियर की शिक्षा से डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष संगठन (ISRO) मैं भी एक अहम भूमिका निभाई है!

आपको जान के बेहद खुशी होगी डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक और इंजीनियर के साथ साथ भारत देश के 11 वे राष्ट्रपति रेह चुके है! डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने देश के महत्वपूर्ण संगठन जेसे की डीआरडीओ और इसरो मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! उन्होंने सन 1998 में हुए पोखरण परमाणु द्वितीय परीक्षण मैं अहम भूमिका निभाई थी! श्री डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम अंतरिक्ष संशोधन और मिसाइल संगठन से जुड़े थे इसलिए लोग उनको “मिसाइल मेन” के नाम से जानते है! APJ Abdul kalam biography in hindi

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को नागरिक सम्मान और भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है!

अब्दुल कलाम जन्म और परिवार (APJ Abdul kalam biography in hindi)

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्म भारत मे 15 अक्टूबर सन 1931 के दिन तमिलनाडु का जिला रामेश्वर में हुआ था! उनके पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन और उनकी माता का नाम असीम्मा था! अब्दुल कलाम का जन्म एक गरीब परिवार मैं हुआ था! उनके पिता एक नाविक थे और उनकी माता गृहिणी थी! अब्दुल कलाम ने अपने पिता की मदद करने के लिए छोटी सी उम्र मैं पिता जी को हाथ बटा ना शुरू कर दिया था! अब्दुल कलाम जब छोटे थे तो अपने पिता की सहायता करने के लिए स्कूल के बाद अखबार का विवरण करते थे! APJ Abdul kalam biography in hindi

Also reed:-milkha singh biography in hindi 

अब्दुल कलाम प्रारम्भिक जीवन

अब्दुल कलाम अपने स्कूल के दिनों मैं उनका ज्यादा पढ़ाई लिखाई मैं मन नहीं था! लेकिन उनको नई नई चीजे सीखने में उनको बहुत रुचि थी और वह नई चीजों को सीखने के लिए हमेशा उत्साही और तत्पर रहते थे! उनके अंदर कुछ नई नई चीजें सीखने की भूख मैं वो पढ़ाई मैं भी अपनी रुचि देने लगे! अब्दुल कलाम घंटों तक गणित का पठान करते थे! APJ Abdul kalam biography in hindi

अब्दुल कलाम ने अपनी स्कूल की पढ़ाई रामनाथपुरम स्च्वार्त्ज़ मैट्रिकुलेशन से करी है! स्कूल के बाद अब्दुल कलाम ने तिरूचिरापल्ली के सेंट जोसेफ्स कॉलेज में अपनी आगे की पढ़ाई की! इस कॉलेज से अब्दुल कलाम ने साल 1954 को भौतिक विज्ञान का अपना ग्रेजुएट ख़तम किया! इसके बाद अब्दुल कलाम सन 1955 को अपनी आगे की पढ़ाई मद्रास के इंस्टिट्यूट से स्पेस इंजीनियर की पढ़ाई करने लगे! इसके बाद डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने 1960 को अपनी स्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई मद्रास इंस्टिट्यूट से खतम की!

अब्दुल कलाम करियर

अपनी मद्रास इंस्टिट्यूट से स्पेस इंजीनियर की पढ़ाई पूरी होने के बाद अब्दुल कलाम भारत के रक्षा अनुसंधान और डीआरडीओ मैं विज्ञाननिक के पद पर भर्ती हो गए! अब्दुल कलाम ने अपने करियर की शुरुआत भारत देश की सेना के लिए एक हेलिकॉप्टर की डिज़ाइन बना कर किया!

डीआरडीओ अब्दुल कलाम को अपने काम से सन्तुष्टि न मिल रही थी! अब्दुल कलाम डीआरडीओ के साथ साथ प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा गठित,”इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च” के उच्च सदस्य भी थे! इस तरह उनको जग प्रसिद्ध अंतरिक्ष के वैज्ञानिक डॉ विक्रम साराभाई के साथ काम करने का लाभ मिला! सन 1969 को अब्दुल कलाम की मेहनत और लगन से उनका स्थानांतरण भारतीय अंतरिक्ष संगठन इसरो (Indian space reserch organization) में हुआ! यहां अब्दुल कलाम भारत के सॅटॅलाइट लाॅचं वीइकल्स योजना के निर्देशक के तौर पर नियुक्त हुए! APJ Abdul kalam biography in hindi

इसरो मैं भर्ती होना अब्दुल कलाम के लिए करियर का अहम भाग था! यह परियोजना से अब्दुल कलाम ने देश का पहला उपग्रह ‘रोहिणी’ को सन 1980 को पृथ्वी की कक्षा मैं सफलतापूर्वक स्थापित किया था! जब अब्दुल कलाम सॅटॅलाइट लाॅचं वीइकल्स योजना पर कार्य कर रहे थे तब उनको लगा कि वे वहीं कार्य कर रहे है जिसमें उनको बचपन से रुचि थी!

सन 1963 और 1964 के दौरान अब्दुल कलाम ने अमेरिका की अंतरिक्ष संगठन नासा (National Aeronautics and Space Administration) की यात्रा भी कर चुके थे! परमाणु वैज्ञानिक राजा रमन्ना की देख रेख में भारत देश ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया और इसके अलावा सन 1974 को पोखरण के परमाणु परीक्षण मैं अब्दुल कलाम को भी बुलाया था! APJ Abdul kalam biography in hindi

अब्दुल कलाम के कार्य और सफलता से 1970 और 1980 के दशक वह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो गए! सबसे बड़े वैमानिक मैं उनका नाम गिने जाने लगा! अब्दुल कलाम की प्रसिद्धि इतनी बड गयी थी कि कि भारत देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने केबिनेट की मुलाकात के बिना ही अब्दुल कलाम को गुप्त परियोजना पर कार्य करने की अनुमति दे दी थी!

भारत सरकार ‘इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ एसी बड़ी परियोजना का प्रारंभ अब्दुल कलाम की निगरानी मैं हुआ! अब्दुल कलाम इस परियोजना के मुख्य विज्ञानि थे इस योजना से अब्दुल क1लाम ने भारत को अग्नि और पृथ्वी जेसी सकती साली मिसाइलें दी है! APJ Abdul kalam biography in hindi

डॉ अब्दुल कलाम जुलाई 1992 से लेकर दिसंबर 1999 तक देश के प्रधानमंत्री और अनुसंधान, विकास संगठन और वैज्ञानिक के बड़े सलाहकार रहे थे! भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण अब्दुल कलाम की देख रेख मैं हुई थी इस परीक्षण मैं अब्दुल कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका थी!

भारत के राष्ट्रपति बनने का सफर

एक रक्षा वैज्ञानिक और प्रसिद्धि के कारण सन 2002 मैं एन.डी.ए की संगठन मैं अब्दुल कलाम जी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मेदवार बनाया! अब्दुल कलाम अपने विरोधी पक्ष के उम्मीदवार लक्ष्मी सहगल को भारी वोटों से हरा दिया था और 25 जुलाई 2002 को उन्होंने 11 वे राष्ट्रपती की तौर पे शपथ ग्रहण की थी! APJ Abdul kalam biography in hindi

डॉ अब्दुल कलाम देश के एसे तीसरे राष्ट्रपती है जिनको राष्ट्रपती बनने से पहले ही भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है! इसके पहले डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण और डॉ जाकिर हुसैन को राष्ट्रपती बनने से पहले ही भारत रत्न से पुरुस्कार से सन्मानित किया जा चुका है!

कहते है जीवन एसा जीना चाहिए कि दूसरों को प्रेरणा मिले अब्दुल कलाम भी एसे व्यक्ति थे! एक बार उनसे मिलने उनके रिस्तेदार आए थे तो उन लोगों का रहने का बंदोबस्त राष्ट्रीय भवन मैं किया और उसके खाने पीने का बंदोबस्त भी किया था! जब उनके रिस्तेदार सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे थे तो अब्दुल कलाम ने उनको मना कर दिया और कहा अगर कहीं जाना हो तो अपने खर्च पर जाओ यह सरकार की संपत्ति है! उन लोगों का खाने का बिल 3 लाख आया था वो भी अब्दुल कलाम ने अपनी जेब से भरा था! APJ Abdul kalam biography in hindi

अब्दुल कलाम के बारे मैं कुछ तथ्य (Fact)

नंबर 1:- डॉ कलाम शुरू बचपन से ही मेहनती थे अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मात्र 5 वर्ष की आयु मैं अखबार का विवरण करते थे!

नंबर 2:- अब्दुल कलाम को फिजिक्स और गणित के विषय मैं रुचि थी! इन विषय का पठन करने के लिए रोज सुबह 4 बजे उठ जाते थे!

नंबर 3:- कलाम साहब को लोग प्यार से मिसाईल मैंन के नाम से बुलाते थे क्युकी अब्दुल कलाम ने भारत को अग्नि और पृथ्वी जेसी पावरफुल मिसाईल बनाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी!

नंबर 4:- पोखरण-2 मैं मिसाईल का सफ़लतापूर्वक परीक्षण करने मैं डॉ अब्दुल कलाम का हाथ था!

नंबर 5:- डॉ अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरित होकर बॉलीवुड मैं “I AM KALAM” नाम की फिल्म भी बनाई गई थी!

नंबर 6:- अब्दुल कलाम को नई नई चीजे सीखने के अलावा तमिल भाषा मैं कविता लिखने का और विणा बजाने का शौक था!

नंबर 7:- डॉ अब्दुल कलाम शुरू मैं मांसाहारी थे बाद मैं वह शाकाहारी बन गए थे!

नंबर 8:- डॉ अब्दुल कलाम भारत के एसे पहले राष्ट्रपति थी जो अविवाहित के साथ-साथ एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे!

नंबर 9:- डॉ अब्दुल कलाम को समुद्र से बहुत प्यार था क्यूँ की उनके पिता एक नाविक थे!

नंबर 10:- डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की मृत्यु 27 जुलाई 2015 को हुई थी!

Loading

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top