fbpx
Narendra modi biography in hindi

Narendra Modi Biography In Hindi | नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े 2 Amazing Success Secrets

Rate this post

नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य है। नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था। आज के इस लेख में हम Narendra Modi Biography In Hindi देखेंगे।

नरेंद्र मोदी एक ऐसा नाम है जिसको आज हर कोई जानता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा, हीरो हो या विलेन, अमीर हो या गरीब। नरेंद्र मोदी का नाम जितना प्रसिद्ध हिन्दुस्तान में है उतना ही प्रसिद्ध देश विदेश मे भी है।

नरेंद्र मोदी भारत के 14 वें प्रधानमंत्री के रूप मे कार्यरत है। नरेंद मोदी पहली बार साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे और दूसरी बार साल 2019 के चुनाव में भी नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी BJP में रहकर भारी मत से चुनाव जीता और भारत में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।

1947 में मिली स्वतंत्रता के बाद मिली यह ऐतिहासिक जीत थी। ऐसा होने का मुख्य कारण है जनता का नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास जिसकी बदोलत 2019 में वह भारी बहुमत से सत्ता में आए थे और जनता का विश्वास नरेंद मोदी पर आज भी उतना ही है और लोग 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को ही लाना चाहते है।

आपको पता ही होगा मित्रों नरेंद्र मोदी अपने बचपन मे ट्रेन स्टेशन पर चाय बेचा करते थे लेकिन अपनी सोच से आज नरेंद्र मोदी ने भारत और भारतीय नागरिक को गौरव दिलाया है।

Narendra modi ka photo
Narendra Modi Full Photo

Narendra Modi Biography In Hindi, Age, Caste

नाम:-नरेंद्र मोदी
पूरा नाम:-नरेंद्र दामोदरदास मोदी
पेशा:-प्रसिद्ध राजनेता
राजनैतिक पार्टी:-भारतीय जनता पार्टी (BJP)
जन्म:-17 सितंबर 1950
जन्म स्थान:-वडनगर, गुजरात, भारत
उम्र:-72 वर्ष (2023 के मुताबिक)
माता:-स्वर्गीय हीराबेन मोदी
पिता:-स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी
भाई:-1. पंकज मोदी 2. सोमा मोदी 3. अमृत मोदी 4. प्रहलाद मोदी
बहन:-वसंतीबेन
नागरिकता:-भारतीय
धर्म:-हिंदू
जाति:-मोध घांची (OBC)
शैक्षणिक योग्यता:-पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
वैवाहिक स्थिति:-विवाहित
पत्नी:-जशोदाबेन चिमनलाल मोदी (अभी अलग हो चुके है)
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

Narendra Modi Early Life And Family

नरेंद्र मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर मे 17 सितंबर 1950 को भारत देश मे एक हिंदू परिवार मे हुआ था। उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। नरेंद्र मोदी अपने माता-पिता के तीसरे नंबर की संतान थे। नरेंद्र मोदी के पिताजी का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और नरेंद्र मोदी की माता का नाम हीराबेन मोदी है।

narendra-modi-old-photos-
Narendra Modi Old Photos

नरेंद्र मोदी के परिवार में उनके 4 भाई भी है जिनके नाम पंकज मोदी, सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी है इसके अलावा नरेंद्र मोदी के परिवार में 1 बहन भी है जिसका नाम वासंतीबेन मोदी है।

कई लोग जानना चाहते है कि नरेंद्र मोदी ने शादी की है या नरेंद्र मोदी ने शादी क्यों नहीं की तो आपको बता दूँ दोस्तों नरेंद्र मोदी शादीशुदा है उन्होंने जशोदा बेन चिमनलाल मोदी से शादी की थी लेकिन अब यह दंपति अलग हो गए है और नरेंद्र मोदी की कोई संतान नहीं है।

नरेंद्र मोदी की क्वालिफिकेशन क्या है?

दोस्तो क्या आप जानना चाहते है कि मोदी जी ने कितनी पढ़ाई की है? नरेंद्र मोदी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा वडनगर के स्थानिक विस्तार से प्राप्त की है और वडनगर से ही नरेंद्र मोदी ने अपनी हायर सेकंडरी शिक्षण की पढाई साल 1967 तक खतम कर ली थी। नरेंद्र मोदी के घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक ना होने के कारण नरेंद्र मोदी ने अपना घर छोड दिया था और भारत का भ्रमण करने के लिए निकल गए थे और वंहा से भारत की विविध संस्कृति और प्रकृति से शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्त किया।

कुछ सीखने के लिए नरेंद्र मोदी 2 साल तक उतर भारत में स्थित ऋषिकेश और हिमाचल जैसे प्रदेशों में अपना जीवन बिताया और संस्कृति का ज्ञान प्राप्त कीया। 2 साल उतर भारत के परिभ्रमण के बाद वे फिरसे वापस आ गए और इसी वज़ह से नरेंद्र मोदी अपनी आगे की पढाई नहीं कर सके थे।

परंतु नरेंद्र मोदी ने अपनी आगे की पढाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करा लिया और वंहा से अपनी शिक्षा पूर्ण करके गुजरात यूनिवर्सिटी में अपनी पढाई समाप्त की है। नरेंद्र मोदी की क्वालिफिकेशन क्या है? अब आपको पता चल गया होगा नरेंद्र मोदी ने पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए की डिग्री प्राप्त की है।

“एक बार नरेंद्र मोदी के शिक्षक बता रहे थे कि नरेंद्र मोदी पढाई मे इतना होशियार नहीं थे लेकिन फिर भी वह पूरा दिन पुस्तकालय मे पुस्तके पढते थे, उन्होंने साथ में यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी की बात करने का ढंग बहुत अच्छा और प्रभावी है।”

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर

नरेंद्र मोदी ने अपना ज्यादातर जीवन राजनीति में बिताया है। नरेंद्र मोदी ने 2001 से राजनीति में आए है और आज 2023 में भी नरेंद्र मोदी राजनीति में है। नरेंद्र मोदी आज भारत देश के प्रधानमंत्री है लेकिन क्या आप जानते है नरेंद्र मोदी पहले एक राज्य के 4 बार मुख्यमंत्री के रूप मे जीत पाई है।

नरेंद्र मोदी पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने 4 बार मुख्यमंत्री का चुनाव जीता था। आपको पता है कि नरेंद्र मोदी कितने साल मुख्यमंत्री रहे? नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप मे 12 साल 7 महीने 15 दिन कार्य किया था।

नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने थे?

श्री नरेंद्र मोदी ने साल 2011 को पहली बार विधान सभा का चुनाव लडा और राजकोट की 2 सीटों में से एक सीट पर जीत पाई। जिसके बाद नरेंद्र मोदी गुजरात राज्य के पहली बार मुख्यमंत्री के रूप मे 7 अक्तूबर 2001 को शपथ ग्रहण किया और गुजरात राज्य का कार्यभाल संभाला और एक के बाद एक राजनीति में सीढ़ी चडते गए।

Narendra Modi With Mother
Narendra Modi With Mother

नरेंद्र मोदी का गुजरात की इस विधानसभा सीट पर जीत का मुख्य कारण था चुनाव के समय केशूभाई पटेल का स्वास्थ्य बिगडना और दूसरी तरफ BJP गुजरात विधानसभा की चूंटणी हार गई तो केशूभाई पटेल की पदवी छिन कर नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई और इस तरह नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

नरेंद्र मोदी ने लगातार 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री का चुनाव पद जीता था। नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री के रूप में कार्य देखकर सब उनको प्रधानमंत्री के रूप में देखते थे।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे बने?

नरेंद्र मोदी जब लगातार चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उसके अगले साल जून महीने में नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी यानी BJP टीम का अध्यक्ष बना दिया गया। इस वज़ह से नरेंद्र मोदी साल 2014 के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे। जिसके चलते नरेंद मोदी को अपना मुख्यमंत्री का पद छोडना पड़ा था।

नरेंद्र मोदी को जब BJP का अध्यक्ष बनाया गया तो उसी दौरान लाल कृष्ण आडवाणी सहित बीजेपी के दूसरे और सदस्यों को यह बात अच्छी नहीं लगी और नरेंद्र मोदी का जमकर विरोध किया परतुं विरोध का कुछ खास असर नहीं हुआ। आगे नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार पद में अपनी जगह बना ली थी।

हालाकि की इस दोरान लाल कृष्ण आडवाणी और दूसरे और बीजेपी के सदस्यों को यह बात मंजूर ना थी और नरेंद्र मोदी का विरोध किया परंतु कोई खास असर ना हुआ। आगे प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नरेंद मोदी एक उम्मीदवार पद के लिए अपनी जगह बना ली थी।

नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने थे?

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में तो अपनी जगह सफ़लतापूर्वक बना ली परंतु नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने? लोकसभा के इस चुनाव को जितना थोड़ा मुश्किल था परंतु नरेंद्र मोदी सामने आए और पूरे भारत देश मे 437 रैली से प्रचार किया। इन चुनाव रैली में नरेंद्र मोदी ने जनता के सामने भारत की समस्याओं और उनका निवारण के बारे मे बाते की जिससे जनता प्रभावित हुई और लोकसभा चुनाव में BJP के उम्मीद नरेंद्र मोदी को वोट देने लगी।

इस चुनाव के परिणाम स्वरूप BJP ने साल 2014 की लोकसभा चुनाव में 534 में से 282 सीट पर ऐतिहासिक जीत प्राप्त की और लोगों के सामने प्रधानमंत्री के रूप में सामने आए।

नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

भारी बहुमत से प्रधानमंत्री पद पर जीत हासिल करने के बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बनने की शपथ ग्रहण की और भारत देश के 14 मे प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने लोगों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में विभिन्न नियम, परमिट निरीक्षण पर कार्य किया ताकि लोग व्यवसाय के लिए आगे आए और भारत देश की जीडीपी बड सके। नरेंद्र मोदी ने सामाजिक कार्यक्रम पर कम खर्चा किया और स्वास्थ्य सेवा की तरफ ज्यादा ध्यान केंदित किया। इसके अलावा मोदी ने हिंदुत्व रक्षा और पर्यावरण के लिए भी बहुत सारे कार्य किए है और कई तरह की Sarkari Yojana बनाई है जिससे लोगों का जीवन सरल बन सके।

नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री कब बने?

नरेंद्र मोदी के पिछले 5 वर्षा के कार्य से जनता बहुत प्रभावित और संतुष्ट थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एक बार फिरसे नरेंद्र मोदी चुनाव के उम्मीदवार बने। नरेंद्र मोदी ने देश मे ऐसी क्रांति लाई थी कि दूसरे दल जैसे कुछ हो ही ना।

2019 का चुनाव का परिणाम आ गया था और नरेंद्र मोदी इस बार भी 303 सीट से जीत गए। भारत देश की इतिहास मे यह पहली बार था कि कोई प्रधानमंत्री के रूप मे लगातार दूसरी बार इतनी भारी वोटों से जीता हो। जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाया और उन पर पूरा भरोसा रखा।

नरेंद्र मोदी के जितने पर आप मोदी क्रांति कहो या मोदी की लहर कहो परंतु उनकी जीत की खबर चारो तरफ हवा की तरह फेल गई। नरेंद्र मोदी ने इस जीत को बीजेपी कार्यालय और जनता को दी और कहा “सबका साथ, सबका विकास” प्रधानमंत्री के रूप मे नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। आशा है कि वह पहले जैसे ही कार्य करेंगे और देश को नई नई ऊचाईयों पे ले जाएंगे।

Narendra Modi Success Mantra

दोस्तो जीवन में सफ़लता पाने के लिए कुछ कडे निर्णय को अपनाना पड़ता है वेसे ही माननीय नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन मे कई कठिन निर्णय लिए है। नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े 2 Amazing Success Secrets जो आपको आगे बढ़ने में काम आयेंगे, चलिए देखते है दोस्तों Narendra Modi Success Mantra जो नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों को बताये थे।

  1. Narendra Modi Success Mantra में पहला मंत्र सफ़लता का कोई शॉर्टकट नहीं होता जब अक्षय कुमार को नरेंद्र मोदी इंटरव्यू दे रहे थे तब उन्होंने कहा था कि सफ़लता का कोई शॉर्टकट नहीं होता हमको आने वाली पीढ़ी को अलादीन के चिराग की थ्योरी के बजाय मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
  2. Narendra Modi Success Mantra में उनका दूसरा मंत्र है कि सफलता के लिए जीवन मे काम और अनुशाशन होना जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि आप किसी को जूठ बोलकर लोगों को ज्यादा समय तक प्रभावित नहीं कर सकते। सफ़लता के लिए आपको समय पर काम और अनुशासन बेहद जरूरी है।

हमारे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची

वरुण मित्र योजनास्वयं प्रभा योजनाउड़ान योजनाकिसान क़र्ज़ माफ़ी योजना
प्रधानमंत्री आवास योजनाडिजिटल इंडियाप्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजनाअटल पेंशन योजना
प्रधान मंत्री नेशनल नुट्रिशन मिशनप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनासांसद आदर्श ग्राम योजनाप्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनासंपूर्ण डाक जीवन बीमा ग्राम योजनाउज्ज्वला सेनेटरी नैपकिन पहल योजनारायतू बंधू योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाएंऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
जीएसटी ई-वे बिलउजाला स्कीमस्मार्ट सिटी मिशनस्टार्टअप इंडिया
स्टैंड अप इंडियावन रैंक वन पेंशन स्कीमविकल्प स्कीमसेतु भारत प्रोजेक्ट

डीजी लोकर स्कीम
उन्नत भारत अभियानगर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजनारेलवे यात्री बीमा योजना
पॉवेरटेक्स इंडिया स्कीमग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण योजनाई बस्ता पोर्टल
श्यामप्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशनखाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजनामुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजनास्त्री स्वाभिमान योजना
विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजनास्त्री स्वाभिमानगोबर धन स्कीमखेलो इंडिया स्कूल गेम्स
सोशल सिक्योरिटी स्कीममार्केट एश्‍योरेंस स्कीमसृष्टि स्कीममेक इन इंडिया
स्किल इंडियामिशन इन्द्रधनुषप्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनाआधार लिंकिंग
टीबी मिशन 2020स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीमऊर्जा गंगाएक भारत श्रेष्ठ भारत
500 और 1000 के नोट बंदजन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजनाप्राइम मिनिस्टर इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्रामप्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
प्रधानमंत्री जन धन योजनाआयुष्मान भारतप्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियानप्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना सूची

Interesting Facts About Narendra Modi In Hindi

दोस्तो नरेंद्र मोदी के जीवन मे बहुत घटना हुई है लेकिन आज हम आपको Top 10 Facts About Narendra Modi In Hindi बताने वाले है आइये देखते है नरेंद्र मोदी के रोचक तथ्य कोन से है।

Fact 1:- नरेंद मोदी बचपन से ही एक दम निडर बच्चे थे। एक बार उन्होंने तालाब में से जिंदा मगरमच्छ को पकड लिया था फिर उनकी माँ के मना करने पर उस मगरमच्छ को उसी तालाब में वापस छोड आए थे।

Fact 2:- नरेंद्र मोदी बचपन से ही उनकी देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी इनके स्कूल के उनके भाषण से ही पता चलता था।

Fact 3:- नरेंद मोदी की शादी महज 13 साल की उम्र में जसोदाबेन चिमनलाल मोदी के साथ विवाह हो गया था।

Fact 4:- नरेंद्र मोदी जब उत्तरप्रदेश से तपस्या करने के बाद जब घर लौटे थे तो उनका घर के कार्यो में मन ना लगता था इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) दल के साथ जुड गए।

Fact 5:- नरेंद्र मोदी जब कुछ नया कार्य शुरू करने वाले होते है तो वो अपनी माता के आशीर्वाद लेना कभी नहीं भूलते।

Fact 6:- नरेंद्र मोदी ने हिन्दुत्व संस्कृति पर बहुत सारे लेख गुजराती भाषा मे लिखे है।

Fact 7:- नरेंद्र मोदी अपने काम को बहुत मह्त्व देते है वे दिन में 18 घंटे कार्य करते है सिर्फ 4 से 5 घंटे नींद लेते है।

Fact 8:- नरेंद्र मोदी आजादी के बाद पैदा होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री है।

Fact 9:- नरेंद्र मोदी शुद्ध शाकाहारी है वह हिंदू धर्म का पालन करते है और वह कभी भी शराब नहीं पीते है।

Fact 10:- नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते है।

FAQ’S About Narendra Modi Biography In Hindi

  • नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था?

    नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था।

  • नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

    नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है।

  • नरेंद्र मोदी Whatsapp नंबर क्या है?

    नरेंद्र मोदी Whatsapp नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और इतने बड़े व्यक्ती का मोबाईल नंबर इतनी आसानी से प्राप्त नहीं होता जेसे ही हमे जानकारी मिलेगी हम नरेंद्र मोदी Whatsapp नंबर को अपडेट करेंगे।

  • नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या है?

    नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है।

  • नरेंद्र मोदी की माता का नाम क्या है?

    नरेंद्र मोदी की माता का नाम हीरा बेन मोदी है जिनका 30 दिसंबर 2022 के दिन 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कब बने थे?

    नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री बने।

  • नरेंद्र मोदी कौन से नंबर के प्रधानमंत्री हैं?

    नरेंद्र मोदी भारत देश के 14 वे प्रधानमंत्री है।

  • नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने?

    नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

  • नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है?

    नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन है।

  • नरेंद्र मोदी का विवाह कब हुआ था?

    नरेंद्र मोदी का विवाह साल 1968 में जशोदाबेन के साथ हुआ था।

  • नरेंद्र मोदी बचपन में क्या काम करते थे?

    नरेंद्र मोदी बचपन में अपने पिता की मदद करने के लिए रेल्वे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।

  • नरेंद्र मोदी कहाँ के रहने वाले हैं?

    नरेंद्र मोदी गुजरात के वडनगर में रहने वाले हैं।

  • नरेंद्र मोदी शादी क्यों नहीं किया?

    नरेंद्र मोदी की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन है।

हैलो दोस्तों आशा कर्ता हूं आपको यह लेख Narendra Modi Biography In Hindi पढ़कर मजा आया होगा। एवं नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय भी देखा। आज के समय नरेंद्र मोदी सिर्फ नाम नहीं है आज वह ब्रांड बन चुके है। नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन मे कई कठिनाईयां और संघर्ष को पराजित करके आज इस मुकाम पर विराजमान है।

दोस्तो आपसे एक छोटी बिनती है अगर आपको Narendra Modi Biography In Hindi अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय जान पाए।

Loading

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top